नैनीताल दुग्ध संघ को प्रथम स्थान मिलने पर लालकुआं में सम्मान समारोह आयोजित

लालकुआं:

उत्तराखंड सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं व गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया गया एवं प्रभारी प्रशासन विपणन संजय सिंह भाकुनी को बीते दिनों पूर्व देहरादून कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडेरेशन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा पुरुस्कृत होने पर दुग्ध संघ के अधिकारी व कर्मचारियों ने शॉल व फूलो की माला एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ दुग्ध उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं के हितों को लेकर हमेशा सजग रहा है और अनेकानेक लाभकारी योजनाओं के जरिये दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने को लगातार प्रयासरत रहा है। आज उपभोक्ताओं के बीच अपने गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ का आँचल ब्राण्ड दूध को लेकर आम उपभोक्ताओ में जो भरोसा बढ़ा है, वह स्वय उनके लिए तथा दुग्ध संघ प्रबन्धन के लिए सन्तोष की बात है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों, दुग्ध उपभोक्ताओं, किसान प्रतिनिधियों के रचनात्मक सहयोग का ही परिणाम है कि वर्तमान में नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआँ की राज्य में एक अलग ही पहचान बन चुकी है। सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए दुग्ध संघ प्रबन्धन कार्य करने को प्रतिबद्ध है।