लोहाघाट:
चम्पावत जिले के लोहाघाट नगर में आवारा गोवंशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है आवारा गोवंशों के द्वारा नगर की सड़कों में कब्जा जमा लिया गया जिस कारण वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है शुक्रवार को लोहाघाट पालिका के निवृति मां सभासद राज किशोर साह ,दीपक साह व अन्य लोगों ने बताया इन गौ वंशों के सड़कों में घूमने के कारण कई दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गए हैं स्कूली बच्चों व राहगीरों को खतरा पैदा हो गया गोवंश के द्वारा हमला कर कई लोगों को घायल किया जा चुका है उन्होंने बताया कुछ असामाजिक तत्व गांव से अपने गौबंस को लाकर नगर में छोड़ रहे है उन्होंने प्रशासन से गोवंश को आवारा छोड़ने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा गौवंश को गौ सदन में छोड़ने की मांग की है उन्होंने कहा अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कभी भी जानलेवा दुर्घटना हो सकती है उन्होनें कहा कई जगह गौवंश के कारण हुई वाहन दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए मालूम हो प्रशासन के द्वारा पहले कई आवारा गौवंश को गौसदन में छोड़ा गया पर उसके बावजूद भी लोगों के द्वारा अपने गौ वंश को आवारा छोड़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लोगों प्रशासन से इन लोगों का पता लगाकर कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं आवारा गोवंश अब बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं