कल हरिद्वार में हो रही कावड़ यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार ने कर ली अपनी तैयारियां पूरी

कल हरिद्वार में हो रही कावड़ यात्रा को लेकर सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है इसी मुद्दे पर बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कावड़ यात्रा हमारे लिए उत्साह और उमंग का वातावरण पूरे देश में कांवड़ियों के लिए लेकर आती है । हरिद्वार मां गंगा और कावड़ियों के लिए उत्तराखंड राज्य का एक केंद्र बिंदु है। अन्य स्थानों से भी लोग यहां पर आते हैं। इसके लिए हमने व्यापक पैमाने पर तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की थी। साथ ही कल हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा भी करेंगे।