खटीमा:
बरसात का मौसम शुरू होते ही प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही आपदाओं का दौर भी शुरू हो गया है। लगातार तीन दिन से खटीमा क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पूरे खटीमा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त हो गया है। जहां खटीमा क्षेत्र में तीन से चार फीट पानी सड़कों पर मंगलवार को नजर आया था। जिसके कारण खटीमा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी जान माल का नुकसान हुआ है। खटीमा शहर में जहां दुकानों के अंदर पानी भर जाने के कारण काफी सामान खराब हो गया वहीं कई दुकान और मकान भू कटाव की जद में आ गए हैं। वही खटीमा में यूपी सीमा पर स्थित हल्दी घेरा गांव में दो नवयुवक डूब गए जिनमें शवों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद किया गया है। नैनीताल उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट द्वारा खटीमा के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया गया। सांसद ने जहां व्यापारियों से मिलकर उनके हुए नुकसान का जायजा लिया और साथ ही उन्हें जल्द मुआवजा दिलाने के अधिकारियों को निर्देश दिए वहीं हल्दी घेरा गांव में डूब कर मरने वाले दोनों युवकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक भी प्रदान किया।
वही मीडिया से वार्ता में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि खटीमा क्षेत्र में पहली बार हुआ है की कितनी जबरदस्त बाढ़ आई हो जिसके चलते जहां व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है वही दो युवक भी डूब कर मर गए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बाढ़ पीड़ित व्यापारियों के हुए नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने हल्दी घेरा गांव में डूब कर मार दोनों युवकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया है।