देहरादून:
केदारनाथ की भाजपा विधायक शैला रानी रावत का निधन हो गया है। विधायक शैला रानी रावत को भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश कार्यालय पहुंच दिवंगत विधायिका को श्रद्धांजली दी, इसके साथ ही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ,महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, वन मंत्री सुबोध उनियाल,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी। भाजपा के कई विधायक पदाधिकारी कार्यकर्ता भी प्रदेश कार्यालय में मौजूद रहे, बता दें की आज दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर को देहरादून से उनके गृह जनपद रुद्रप्रयाग ले जाया जा रहा है और जहां आज शाम भाजपा के जिला मुख्यालय में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और कल गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि अब उत्तराखंड के लिए विधायक शैला रानी रावत का निधन अपूरणीय क्षति है वह एक जनप्रिय नेता थी। जनहित के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाने का काम किया था। तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है ।