चमोली:
पंच केदार मे से एक चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज प्रातः विधि- विधान व पूजा- अर्चना के बाद 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में श्रद्धालुओ के लिए खाेल दिए गए अब छह माह ग्रीष्म काल मे भगवान रुद्रनाथ की पूजा- अर्चना यही होगी इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, हक- हकूक धारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान रुद्रनाथ के कपाट उद्धघाटन पर दर्शन किए समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शिव का यह मंदिर पत्थर की एक गुफा मे बना है l यहां पर शिव के मुख (एकानन) की पूजा होती है हर वर्ष की तरह चतुर्थ केदार रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली भगवान गोपीनाथ मंदिर से लगभग 25 किलोमीटर की पैदल दूरी के साथ रुद्रनाथ पहुंचती है रास्ते मे यात्रियों को हिमालय की गगन चुंभी चोटिया के साथ कई किमी मखमली बुग्याल मिलते है,जिस मे असंख्य प्रजाति के फूल खिले रहते है