चंपावत:
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चंपावत जिले के पर्यटक आवास गृह टनकपुर से आदि कैलाश यात्रा के चौथे दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमिश्नर रावत ने कहा की गंगा नगर राजस्थान से लगभग 60 सदस्यीय यह दल टनकपुर से चंपावत ,लोहाघाट, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश व ओम पर्वत के दर्शन करेगा ।10 मई से प्रारंभ इस यात्रा में 8 दल के लोग प्रतिभाग कर रहे हैं । जिसमें से 6 दल काठगोदाम होते हुए जबकि दो दल टनकपुर होते हुए आदि कैलाश जायँगे। वही श्रद्धालुओं ने कहा चम्पावत में उनका गर्म जोशी व नायाब तरीके से स्वागत किया गया । यह बहुत सुखद अनुभव है तथा यहाँ से आदि कैलाश की यात्रा बहुत अच्छी होगी ।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार चंपावत जिले से आदि कैलाश की यात्रा को भेजी गई है यात्रियों की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यात्रा वापसी में काठगोदाम होते हुए जाएगी वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत जिले को आदर्श चंपावत जिला बनाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने की एक मुहिम चलाई गई है इसी के आधार पर लगातार पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे पूर्व यात्रियों का कुमाउँनी रीति रिवाज के साथ जोरदार स्वागत किया गया यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी जोश नजर आया । इस दौरान डीएम चंपावत नवनीत पांडे सहित कई अधिकारी मोजूद रहे