ए हुक्मरानों जरा संभल जाओ ये जनता जनार्दन है-कमलेश रमन
देहरादून
उत्तराखंड कांग्रेस की महिला संगठन ने आज उत्तराखंड सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का देहरादून एशले हॉल चौक पर पुतला दहन किया गया। महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन की अगुवाई में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की ओर से स्वयं सहायता समूह के काम को बंद करने के साथ ही नई कंपनी को टेक होम राशन योजना में शुरू करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बेरोजगार करने का गंभीर आरोप भी लगाया है ।महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि महिला एवं बाल विकास मंत्री के आदेश पर विभागीय अधिकारियों ने टेक होम राशन योजना में स्वयं सहायता समूह में कार्यरत महिलाओं को हटाकर नई कंपनी को टेंडर दे दिया है जिससे तमाम सैकड़ों की तादाद में महिलाएं बेरोजगार हो गई है जिससे नाराज होकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
देहरादून से जनसदन के लिए यामिनी मैठाणी पंत की रिपोर्ट-