देहरादून
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड दौरे पर आए। जहां सुबह जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल और आप के पदाधिकारियों ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया उसके बाद उनका काफिला बीजापुर गेस्ट हाउस गया ।वहीं दोपहर 1:00 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में पहुंचे जहां उन्होंने आम जनता से रूबरू होते हुए दो बड़ी घोषणाएं की जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया। वहीं दूसरी घोषणा के रूप में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा देश और दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी उत्तराखंड को बनाया जाएगा इतने ही नहीं आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में 2022 विधानसभा का चुनाव लड़ने के साथ-साथ सत्ता में काबिज होने का दावा भी किया । हालांकि आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह उत्तराखंड के नवनिर्माण के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और यह संघर्ष उनका लगातार जारी रहेगा चाहे वह युवाओं को फौज में नौकरी दिलाने का मामला हो या पर्यटन के अलावा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सक्षम करने का मामला हो हर प्रकार से उत्तराखंड की जनता की मदद के लिए खड़े रहते हैं इतना ही नहीं उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में जीत का दावा भी किया।