तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी को सीबीआइ नोटिस पर भाजपा ने कहा कि कोयला तस्करी तो सिर्फ एक बानगी है। मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) का परिवार गाय की तस्करी में भी शामिल रहा है और उससे खूब पैसे कमाए हैं। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रक के ट्रक रोज कोयला निकाला जाता था, जो बाहर भी जाता था। ये तो सिर्फ कोयला तस्करी की बात है, मेरे पास तो गाय की तस्करी के पैसे का कैसे लेनदेन हुआ है, इसके भी सुबूत हैं। आने वाले समय में यह भी पता लगेगा कि किस तरह मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) के परिवार के लोग गाय की तस्करी से पैसे कमाते थे।
नोटिस की टाइमिंग को लेकर किए गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सीबीआइ की जांच का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। सीबाआइ को जब तथ्य मिलेंगे तब वो समन देंगे। अभिषेक के ससुराल के लोग इसमें (कोयला तस्करी) शामिल हैं। कई आइएएस, आइपीएस भी इसमें शामिल हैं। मेरे पास सारे कागजात हैं। सीबीआइ का यह समन ऐसे समय आया है जब अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि केस किया था। अभिषेक का आरोप है कि अमित शाह ने कोलकाता में भाजपा की एक रैली के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे।