हालही में पलायन आयोग द्वारा एक आकड़ा पेश किया है, आयोग के अनुसार प्रदेश में अब तक 6282 लोगो द्वारा रिवर्स पलायन किया गया है।

देहरादून

 

 

हालही में पलायन आयोग द्वारा एक आकड़ा पेश किया है, आयोग के अनुसार प्रदेश में अब तक 6282 लोगो द्वारा रिवर्स पलायन किया गया है, आकड़ो को लेकर सरकार व आयोग पर सवाल खड़े करता दिखाई दे रहा है कि केवल आकड़ो की बात की जाती है व धरातल पर कही भी ऐसा दिखाई नही दे रहा है, वही विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा की भाजपा सरकार निरंतर राज्य को विकसित करने की ओर अग्रसर है साथ ही तमाम प्रकार की योजनाए राज्य के लोगो के हित में लायी जा रही है, साथ ही मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रदेश में रोजगार को पटरी पर लाया जा रहा है, जिसके चलते प्रदेश का युवा आज बाहर ना जाकर प्रदेश में रोजगार कर रहा है और रिवर्स पलायन को भी गति मिली है, विपक्ष को झूठ की राजनीति करने से बचना चाहिए, जनता विपक्ष की मानसिकता को अच्छे से जानती है, और यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले चुनाव में विपक्ष की हार निश्चित है।