देहरादून में शनिवार सुबह मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और तेज बारिश ने राजधानीवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सुबह से हो रही झमाझम बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कों पर पानी भर जाने से आमजन को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं।
मौसम विभाग ने देहरादून समेत उत्तराखंड के अधिकांश जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। उधर, अचानक हुई तेज बारिश से दफ्तर और स्कूल जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के चलते जगह-जगह यातायात भी प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।