देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ट्रस्ट और कम्पनियों के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़, चैकबुक, आधार-पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ के अनुसार कैनाल रोड, देहरादून निवासी एक वरिष्ठ नागरिक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें फेसबुक लिंक के माध्यम से “Abhinandan Stock Broking Pvt. Ltd./ASB Invest & Grow” से जुड़े एक व्हाट्सएप ग्रुप “11-Start up Multiple Growth VIP Group” में जोड़ा गया। वहां IPO और शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ASBPL नामक मोबाइल एप डाउनलोड कराया गया और 10 जून से 5 अगस्त 2025 के बीच लगभग ₹44.50 लाख अलग-अलग खातों में जमा कराए गए।
शिकायत पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि यह रकम फर्जी ट्रस्ट व कंपनियों के खातों में स्थानांतरित कराई गई। एसटीएफ की टीम ने तकनीकी जांच, मोबाइल नंबर, बैंक खातों और सोशल मीडिया चैट्स के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान कर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया।