देहरादून: देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हिमाद्रि आइस रिंक में आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में थाईलैंड विजेता बना, जबकि भारत ने सर्वाधिक पदक हासिल कर इतिहास रचा।
थाईलैंड ने 15 स्वर्ण, 12 रजत और तीन कांस्य सहित कुल 30 पदक जीते। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 12 रजत और 18 कांस्य सहित कुल 39 पदक अपने नाम किए।
जापान ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य के साथ 23 पदक प्राप्त किए। चाइनीज ताइपे ने 5 स्वर्ण समेत 16, वियतनाम ने 3 स्वर्ण सहित 8, जबकि हांगकांग और चीन ने 2-2 स्वर्ण समेत 9 पदक झटके।
चार दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने थाईलैंड की टीम को ट्रॉफी प्रदान की और भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि भारत में पहली बार आयोजित हुई यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता देवभूमि उत्तराखंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। उन्होंने इसे भारत में शीतकालीन खेलों के नए युग की शुरुआत बताया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार लगातार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के प्रयास कर रही है।
समापन अवसर पर विशेष ओलंपिक (भारत) की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा और आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा भी मौजूद रहे।
शनिवार सुबह प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला, पुरुष, बालक और बालिका वर्ग की 14 स्पर्धाएं आयोजित हुईं, जिनमें 4 रिले मुकाबले भी शामिल रहे।