देहरादून
देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक कल निगम सभागार मे होने जा रही है. बोर्ड बैठक के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. नगर आयुक्त नें जानकारी देते हुए बताया की अभी तक विभिन्न पार्षदों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की कई विषयो क़ो रखा गया है .. पार्षदों की और से सडक, स्ट्रीट लाइट, पेयजल निकाशी सहित कई विषय के सम्बन्ध मे प्रस्ताव प्राप्त हुए है. बोर्ड बैठक मे सभी पार्षद अपने क्षेत्र के मामलों क़ो उठाएंगे जिनपर चर्चा करते हुए अग्रिम कारवाही की जाएगी.