देहरादून: उत्तराखंड में हालिया आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर राज्य और केंद्र स्तर पर कवायद शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने नुकसान की स्थिति जानने के लिए सात सदस्यीय टीम गठित कर दी है, जो जल्द ही प्रदेश का दौरा करेगी।
इधर, मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य सरकार भी आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत प्रस्ताव केंद्र को भेजने की तैयारी में है। सभी विभागों को 25 अगस्त तक अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे शीघ्र केंद्र को भेजा जाएगा। केंद्र की ओर से गठित टीम संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी और उसके बाद पोस्ट डिज़ास्टर नीड असेसमेंट (PDNA) किया जाएगा।
निरीक्षण के बाद केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश के लिए वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा होने की संभावना है।
केंद्र से आने वाली टीम में मुख्य अभियंता, निदेशक और उपनिदेशक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम धराली, स्यानाचट्टी, पौड़ी, थराली समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और मौके पर हुए नुकसान का आंकलन करेगी।
कई विभागों ने पहले ही आपदा से संबंधित रिपोर्ट सौंप दी है, शेष विभागों की रिपोर्ट आने के बाद ही संपूर्ण प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। टीम का यह दौरा उसी प्रस्ताव की सत्यता की जांच के लिए होगा।