देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में रविवार तड़के गोलीबारी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, एक विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों के बीच कहासुनी हुई, जो इतना बढ़ गई कि बाइक पर आए दो युवकों ने अचानक गंगोत्री बॉयज हॉस्टल के बाहर हवाई फायरिंग कर दी।
घटना नंदा की चौकी के पास हुई। सौभाग्य से इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।
प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि मामला उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों से जुड़ा है। शुरुआती जांच में सामने आया कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से विवाद के बाद ही करीब सुबह तीन बजे दो राउंड गोलियां चलाई गईं।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान हो चुकी है। पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में सहमा माहौल है। गौरतलब है कि नंदा चौकी से लेकर विधोली पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीच इससे पहले भी गोलीबारी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।