हल्द्वानी नगर निगम में बढ़ी मतदातों की संख्या ,दिलचस्प होने वाला है मुकाबला

हल्द्वानी:- कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम में इस बार जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में सीधी टक्कर है वही मतदाताओं की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है 2018 में हुए निकाय चुनाव में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में 2,13,181 मतदाता थे जो कि अब बढ़कर 2,42,487 मतदाता हो गए हैं। लगभग 29306 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है इसी के मद्देनजर इस बार निर्वाचन विभाग ने 11 सेक्टर 2 जोन और 26  बूथ और 13 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में 31 सेक्टर 6 जोन 289 बूथ 96 मतदान केंद्र और 60 वार्ड हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी में सीधी टक्कर बताई जा रही है। हालांकि जिला निर्वाचन विभाग निर्वाण एवं पारदर्शी मतदान हुआ मतगणना कराए जाने के दावे कर रहा है।