आम बजट 2024-25 में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए बडे़ बजट का प्रावधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को दिया धन्यवाद

आम बजट 2024-25 में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के लिए बडे़ बजट का प्रावधान किया है इन राज्यों की रेल परियोजनाओं (Rail Projects) के लिए 42,312 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है वहीं केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में रेल परियोजनाओं के लिए 5131 करोड़ रुपये का आवंटन किया है इससे न केवल यहां चल रहे कार्य त्वरित गति से आगे बढ़ेंगे,बल्कि नई परियोजनाओं पर भी काम शुरू हो सकेगा। साथ ही उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को सुदृढ़ भी किया जाएगा.. सामरिक और चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम वर्ष 2026 के मध्य तक पूरा हो जाएगा..

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा उत्तराखंड विकास के लिए यह बहुत अच्छी बात है इस बजट के माध्यम से रेल विस्तार और पुराने रेलवे नवनिर्माण के लिए कारगर साबित होगा..