देहरादून:
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर प्रदेश सरकार लगातार सकारात्मक रूख दिखा रहा है। शिक्षकों की एक पहल से शिक्षकों के प्रमोशन की समस्या का एक सप्ताह के अंदर समाधान हो सकता है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले 2 साल के दौरान हमने शिक्षा विभाग में छात्रों और शिक्षकों के हित के लिए 55 फैसले किए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर 2 महीने में शिक्षक संगठनों के साथ हमारी बैठकर भी हो रही हैं। पहली बार ऐसा है कि सरकार की फैसलों का शिक्षक समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रमोशन का जो मुद्दा है वह भी जल्द हल हो जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से आवाहन किया है कि यह मामला न्यायालय में है और ऐसे में अगर शिक्षक न्यायालय से अपनी याचिका को वापस ले लें तो उनके प्रमोशन को लेकर एक हफ्ते में सकारात्मक निर्णय हो जाएगा।