उत्तराखंड में फेरी-ठेली वालों को जल्द मिलेंगे पहचान पत्र

देहरादून:

फेरी-ठेली वालों को जल्द पहचान पत्र प्रदान किये जायेंगे..मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस संबंध में शहरी विकास निदेशालय की ओर से राज्य के समस्त नगर आयुक्त,अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर फेरी एवं ठेली वालों का विवरण जुटाने व पहचान पत्र जारी कर इन्हें अनिवार्य रूप से ठेली/फड़ पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं..

वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से फेरी- ठेली वालो के सत्यापन का फैसला लिया है वो सराहनीय है..अगर फेरी – ठेली वाले लोगों को लाइसेंस मिलेगा तो वो सत्यापन के आधार पर मिलेगा..