देहरादून: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बीकेटीसी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर केदारनाथ धाम के नाम से बनने वाले मंदिर को लेकर बड़ा खुलासा किया..
नई दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम ट्रस्ट के द्वारा बनाए जाने वाले मंदिर से उठे विवाद के बाद अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि तेलंगाना में भी एक और केदारनाथ धाम मंदिर का भूमि पूजन बीते रोज 17 जुलाई को हुआ है जिसमें कई VIP शामिल हुए है..
कांग्रेस नेता ने कहा कि देश दुनिया में केदारनाथ धाम सिर्फ ओर सिर्फ एक ही है और वह केदारनाथ है..आदि जगद्गुरु शंकराचार्य ने भी जिस मंदिर की स्थापना की वह सिर्फ केदारनाथ है..ऐसे अब भाजपा धर्म ओर मंदिर की आड में नया खेल खेलना चाहती है..जो न सनातन को पंसद है और न जनता को..