जोशीमठ में मानसून की बरसात लेकर आई आफत, पहाड़ों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त

जोशीमठ:

पहाड़ों में इस बार मानसून की बरसात आफत बनकर बरस रही है बता दे की लगातार पहाड़ों में जोरदार बारिश हो रही है जिसके चलते पहाड़ों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चला है  बद्रीनाथ नेशनल हाईवे कई जगह पर भारी मालवा आने के चलते जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चला है जिसके चलते तीर्थ यात्रियों से लेकर  स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। तो वही  राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ कमेड़ा में भारी मलवा आने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो चला है। तो वही बात करें राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पिनोला गोविंद घाट के पास में मलवा आने के चलते यहां भी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। तो एक और बात करें जोशीमठ के पागल नाला की तो यहां भी मार्ग पूरी तरह से बंद पड़ चुका है कई जगह पर इस वक्त भारी मालवा आने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बाधित हो चला है हालांकि संबंधित विभाग की मशीन सभी जगह पर तैनात है और राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में लगी हुई है पहाड़ों में जोरदार बारिश होने के चलते राष्ट्रीय मार्ग खोलने में संबंधित विभाग को भी भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है।। आपको बता दे कि पहाड़ों में लगातार बारिश होने के चलते ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है।।