डोईवाला:
डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला के सहयोग से निशुल्क आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड कों अपडेट किया गया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्म योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिसमें तमाम लाभार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कैंप की आयोजन कर्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह कैंप के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रहे हैं व योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचा रहे हैं ।