डीपीएस रानीपुर की छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने हाई स्कूल में 93% नंबर लाकर हरिद्वार का नाम किया रोशन …दिव्यांश वर्मा हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार श्री मधुकांत प्रेमी जी की पौत्री और वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की पुत्री है दिव्यांशी

डीपीएस रानीपुर की छात्रा दिव्यांशी वर्मा ने हाई स्कूल में 93% नंबर लाकर हरिद्वार का नाम रोशन किया है… दिव्यांशी वर्मा हरिद्वार के वयोवृद्ध पत्रकार श्री मधुकांत प्रेमी जी की पौत्री है…और इनके पिता अवनीश प्रेमी. जो बद्री विशाल. दैनिक जागरण . अखबार में कार्य करते हुये सहारा समय  के उत्तराखंड हेड रहने के बाद. आज इंडिया वॉइस चैनल के उत्तराखंड  हेड हैं। जिनकी खबरों की कायल उत्तराखंड ही नहीं देश के तमाम बड़े पत्रकार और आम जनता हमेशा से रही है ऐसे वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार के परिवार में जन्मी दिव्यांशी ने अपने परिवार की आन बान शान को आगे बढ़ाने का काम किया है जिसने केवल अपने परिवार का नाम ही नहीं बल्कि अपने जिले और प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।