देहरादून
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय टीम का स्थलीय निरीक्षण, जल्द आएगी पीडीएनए की टीम
उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंची केंद्रीय टीम ने प्रदेश के विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और आपदा में क्षति का जायजा लेकर टीम अब केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में इस मानसून सीजन में आपदा में 5700 करोड़ की क्षति का आकलन किया है। वहीं पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को 1200 करोड रुपए की धनराशि देने की पहले ही स्वीकृति दे दी है। उत्तराखंड में आपदा से क्षति का आकलन करने आई केंद्रीय टीम ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर बैठक भी की। उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने ने बताया कि जल्द ही Post-Disaster Needs Assessment के लिए भी केंद्र की टीम उत्तराखंड आएगी। पीडीएनए की टीम द्वारा उत्तराखंड में क्षति के आकलन के बाद केंद्र सरकार की ओर से धनराशि स्वीकृत कर जारी की जाएगी। आपको बता दें कि किसी प्राकृतिक आपदा के बाद हुई भौतिक क्षति, आर्थिक नुकसान और पुनर्निर्माण आवश्यकताओं का पीडीएनए व्यापक मूल्यांकन करती है। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस वर्ष पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी अधिक बारिश हुई है, इसलिए नुकसान भी काफी ज्यादा हुआ है। राज्य ने धराली तथा थराली जैसी भीषण आपदाओं का सामना किया है।