देहरादून मे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

देहरादून

 

देहरादून मे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरे हों और जो कार्य लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाए। मंत्री ने नीलकंठ विहार, डोभालवाला, सालावाला, खालागांव और दून विहार क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था, सुरक्षा दीवारों व आरसीसी पाइप से जुड़े बाढ़ सुरक्षा कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत सेरकी, सिल्ला और मंसदावाला क्षेत्रों के विकास कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने पर बल दिया।