वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, पार्षद समेत दो गिरफ्तार

देहरादून। हरिद्वार जिले में कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने पार्षद मनीष बॉलर और उसके साथी पंकज इष्टवाल को गंगनहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के मुताबिक प्रवीण वाल्मीकि, मनीष बॉलर और पंकज इष्टवाल सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

गैंग का सरगना प्रवीण वाल्मीकि फिलहाल सितारगंज जेल में बंद है, जबकि पार्षद मनीष बॉलर लंबे समय से इस गिरोह से जुड़ा हुआ था।

एसटीएफ ने बताया कि हाल ही में इस गिरोह ने कारोबारियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से रंगदारी मांगी थी। जांच में खुलासा हुआ कि पार्षद मनीष बॉलर का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। उस पर करोड़ों की अवैध संपत्ति बनाने और फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए जमीनों की हेराफेरी करने के आरोप लगे हैं।