वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी को बाईपास सर्जरी के लिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के अगले ही दिन उनका अचानक निधन हो गया।
उत्तराखंड मीडिया जगत की बड़ी हस्ती और अमर उजाला के स्टेट ब्यूरो चीफ राकेश खंडूड़ी ने आज सुबह ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। सीएम धामी खुद उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद खंडूड़ी का अंतिम संस्कार हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया।