उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को स्यानाचट्टी पहुँचे। यहाँ उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया।
सीएम धामी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और प्रभावित लोगों को शीघ्र मदद पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने राहत कार्यों को तेज़ करने और हर प्रभावित परिवार तक त्वरित सहायता पहुँचाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रभावित व्यक्ति के साथ खड़ी है और किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।