बीजेपी उत्तराखंड मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य सरकार में इस समय कैबिनेट के कई पद रिक्त हैं और इन्हें भरने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है।

देहरादून

 

बीजेपी उत्तराखंड मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य सरकार में इस समय कैबिनेट के कई पद रिक्त हैं और इन्हें भरने को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से बार-बार यह मांग उठाई गई है कि मंत्रिमंडल का शीघ्र विस्तार किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर अपनी इच्छा जाहिर की है। चौहान ने कहा कि भाजपा में मंत्रिमंडल विस्तार केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से ही होता है। जैसे ही केंद्र से हरी झंडी मिलेगी, उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।