एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से नाइजीरियन नागरिक कॉलिनस उगोचुक्वु न्वैमूका को गिरफ्तार किया है

देहरादून

 

एसटीएफ उत्तराखंड की साइबर क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से नाइजीरियन नागरिक कॉलिनस उगोचुक्वु न्वैमूका को गिरफ्तार किया है। आरोपी करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय पार्सल फ्रॉड और सरकारी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड है। देहरादून निवासी पीड़ित से आरोपी ने फेसबुक पर दोस्ती कर ₹28.98 लाख की ठगी की। पुलिस ने आरोपी के पास से 15 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 2 पासपोर्ट, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया। जांच में आरोपी के बैंक खातों में करोड़ों का लेन-देन सामने आया है, साथ ही देश के कई राज्यों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं।