अपने कार्यकर्ताओं का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नही- यूकेडी

देहरादून :-   आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते  हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल अपने कार्यकर्ताओं का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा l  उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए आंदोलन का नेतृत्व उत्तराखंड क्रांति दल ने किया, लेकिन इस ऐतिहासिक आंदोलन में सभी वर्गों, समुदायों, जातियों एवं धर्म के लोगों ने सांझा संघर्ष किया l तब जाकर राज्य का गठन हो पाया है l यह सच है कि हमारा संपूर्ण प्रदेश पहाड़ी प्रदेश है ,यह  शिवालिक पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा भूभाग जो उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हमारी सीमाओं में आया उसको उत्तराखंड क्रांति दल ने सहज स्वीकार किया और उसके विकास के लिए निरंतर प्रयास, संघर्ष जारी रखा l लेकिन हमें यह भी सोचना होगा कि नंदा देवी पर्वत श्रृंखला में निवास करने वाले लोग आज भी अपेक्षित हैं, राज्य बनने का कोई लाभ उनको प्राप्त नहीं हो पा रहा है उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल का कोई ऐसा छुपा हुआ मुद्दा नहीं है जो पर्दे के पीछे हो!  हम समाज में वैमनस्य फैलाकर सत्ता में जाने के रास्ते तलाश नहीं करते हैं l उक्रांद की अपनी स्पष्ट नीति है* व्यापक नीति है *जिसमें सभी वर्गों के  हित सुरक्षित है l हम शोषित कर्मचारी ,छात्रों के हितों ,गरीबों की लड़ाई के लिए जाने जाते हैं l यह हमारा नैतिक कर्तव्य भी है और हमारा सौभाग्य भी है कि जब किसी पीड़ित को न्याय नहीं मिलता तो वह उक्रांद के पास आता है l हमने सभी शोषित वर्ग के लोगो  के लिए संघर्ष किया है l उन्होंने वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते  हुए कहा कि हमारे पास होटल कर्मचारी अपनी समस्या लेकर आए थे ,उनके  समाधान के लिए हमारे दो नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी जब वार्ता हेतु होटल गए तो होटल मालिकों ने उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए, जिनकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं l उन लोगों से भी हम अपील करते हैं कि यदि उन्हें कोई परेशानी थी तो वह हमारे संगठन से संपर्क कर हमसे वार्ता कर सकते थे l  हम सभी लोगों के हितों को सुरक्षित रखने में विश्वास रखते हैं l हम मैदान _पहाड़ी  हिंदू _मुस्लिम में विश्वास नहीं रखते l मुकदमे दर्ज करने के पीछे कोई दबाव जरूर है l

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कैथेट ने इस संवेदनशील विषय पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया  है जिसके परिपेक्ष में जयप्रकाश ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि 3:4: 2025 को होटल द्रोणा में एक सर्व दलीय बैठक बुला ली गई है जिसमें मौजूदा हालात पर चर्चा की  जाएगी l हम सभी समान विचारधारा के राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, छात्र संगठन, कर्मचारी संगठनों, को निमंत्रण करेंगे और सभी को उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना की आधार पर उत्तराखंड को बचाने के लिए 2027 में उत्तराखंड की सरकार का गठन के लिए अग्रसर होंगे l