मुख्यमंत्री धामी द्वारा जारी ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक प्रदेश पुलिस ने अब तक 5500 से अधिक लोगो का सत्यापन किया गया है।

देहरादून

 

मुख्यमंत्री धामी द्वारा जारी ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक प्रदेश पुलिस ने अब तक 5500 से अधिक लोगो का सत्यापन किया गया है, साथ ही 1100 से अधिक ढोंगी व फर्जी लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की गयी है, जिसकी सरहाना करते हुए भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने बताया की मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि की गरिमा को बचाने के लिए जो यह कालनेमि ऑपरेशन जारी किया गया है और जिस तरह से ढोंगी बाबाओं पर कार्यवाही की जा रही है यह एक सराहनीय कदम है, अब तक दो हज़ार से ज्यादा लोगो पर कार्यवाही की जा चुकी है साथ ही गिरफ्त में भी आये है, फर्जी बाबाओ द्वारा महिलाओं को ठगने एवं ढोंग की प्रकिया को खत्म करते हुए सरकार निरंतर प्रयासरत हैं।