उत्तराखंड में 15 सितंबर से दूसरे फेज की शुरू हो रही केदारनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर के जरिए महंगी होने जा रही है।

देहरादून

 

उत्तराखंड में 15 सितंबर से दूसरे फेज की शुरू हो रही केदारनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर के जरिए महंगी होने जा रही है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हेलीकॉप्टर के टिकट के किराए में 49% इज़ाफ़ा करने का फैसला किया है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ आशीष चौहान का कहना है कि जिस तरह से डीजीसीए के मानक के मुताबिक एक कंट्रोल रूम को स्थापित किया जाना है साथ ही 8 घंटे की फ्लाइंग होगी अब केवल 7 हेलीकॉप्टर ऑपरेशन की कंपनियां काम करेगी। ऐसे में कई मानकों को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर के किराए में 49% को बढ़ाने करने का फैसला किया गया है। गुप्तकाशी से 12 हजार 444, फाटा से 8900 और सिरसी से 8500 हेलीकॉप्टर का किराया होने जा रहा है।