कांग्रेस के बयान पर भाजपा का जवाब

देहरादून :कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना में आज कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने हरिद्वार के राजकीय मेडिकल कॉलेज को हजारों करोड रुपए लगाकर तैयार किया है लेकिन सरकार ने यह मेडिकल कॉलेज पी.पी.पी मोड पर संचालित करने के लिए दे दिया है..उन्होंने कहा कि जनता की कमाई से यह मेडिकल कॉलेज बना है साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार अगर हरिद्वार जैसे जनपद में मेडिकल कॉलेज को पी.पी.पी मोड पर देना पड़ रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार अस्पताल चलाने में विफल साबित हो रही है..साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफा की मांग भी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इससे आपत्ति है और कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और जरूरत पड़ेगी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएगी..

वही भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान करने की है इसी अंतर्गत हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपी मोड पर दिया गया है..