संजय गुंज्याल 1997 बैच उत्तराखण्ड कैडर के आई.पी.एस. अधिकारी हैं, विभिन्न जनपदों और रेंज में सेवा के उपरान्त हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु वे ताम्र पत्र से सम्मानित है..वहीँ गुंज्याल को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न पदक और इस वर्ष IG ITBP के रूप में किए जा रहे और साथ ही उत्कृष्ट कार्यो के दृष्टिगत DG ITBP इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया गया है..आपको बता दे की ITBP बल में अति कठिन क्षेत्रो में तैनाती के दौरान , उनकी असाधारण सेवा की दृष्टिगत उनको विशेष सेवा के लिए ” राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया था, जिसे आज आई.टी.बी.पी के RASINING DAY PARADE के दिन, आज 7 जनवरी 2025 को भुवनेश्वर , ओडिशा में गृह राज्य मंत्री भारत सरकार ,नित्यानंद राय जी के द्वारा अलंकृत किया गया गया..