चाइनीज मांझे पर हरिद्वार प्रशासन ने कसा शिकंजा कई जगह छापेमारी

हरिद्वार – हरिद्वार में चाइनीज मांझे से युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर ज्वालापुर समेत कई क्षेत्रों में दुकानों और गोदामों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।कार्रवाई के दौरान चाइनीज मांझा रखने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और दोषी दुकानों को सील किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले भी कई दुकानों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

आपको बता दे प्रशासन ने जनता से अपील की है कि चाइनीज मांझे के खतरों को समझें और इसकी खरीद-फरोख्त या उपयोग की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस घातक मांझे की वजह से न केवल इंसानों बल्कि पक्षियों और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।जिला प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे हरिद्वार को इस खतरनाक मांझे से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।