कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने पर हंगामा

देहरादून – कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पर आपत्ति को लेकर बुधवार दिनभर नगर निगम में तनातनी रही..वहीँ शाम के समय दो वार्डो से प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त होने से भड़के कांग्रेसी और भाजपाई उलझ गए..दोनों पक्षों में हाथापाई तक हो गई..

वहीँ तब रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ बुधवार से ही कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर आपत्ति जता रहे थे..इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन भी किया..बाद में कांग्रेस नेताओं ने भी पलटवार करते हुए धरना दिया..बुधवार को दोपहर बाद विधायक काऊ फिर नगर निगम पहुंचे..

उन्होंने रिटर्निंग अफसर से मुलाकात करी..इस दौरान कांग्रेसी बाहर प्रदर्शन करते रहे..शाम के समय भगत सिंह कॉलोनी से कांग्रेस प्रत्याशी इलियास अंसारी और उनके बेटे वसीम अंसारी का नामांकन निरस्त होने की सूचना सार्वजनिक हुई तो कांग्रेसी भड़क गए..इस बीच, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई तक हो गई..मौके पर मुस्तैद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा और विधायक को यहां से सुरक्षित ले जाया गया। यहां देर शाम तक हंगामा चलता रहा..

कांग्रेस का कहना था कि यदि ‘प्रत्याशियों के दस्तावेज अधूरे थे या कोई अतिक्रमण का आरोप था तो नो-ड्यूज जारी ही क्यों किया गया..उधर, अफसर बोले, नो-ड्यूज कर-भूमि अनुभाग से जारी किए गए, उसी आधार पर निर्णय लिया गया..अब मामला कोर्ट गया तो अफसरों को भी जवाब देना होगा..