औली मैं पहुंच रहे हैं हर दिन सैकड़ो की तादात में सैलानी

औली – विश्व पर्यटक स्थल हिम क्रीडा स्थली औली में आजकल लगातार पर्यटकों से गुलजार दिखाई दे रहा है..वहीँ आपको बता दे कि यहां हर दिन सैकड़ो की संख्या में देश एवं विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं और पर्यटक यहां पर बर्फ का जम कर लुफ्त उठा रहे हैं..आपको बता दे की औली में अभी भी 1 फीट के आसपास बर्फ की चादर बिछी हुई है जिस कारण मिनी स्वीटजरलैंड दूर से ही देखने पर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा है..

बता दे की लगातार पर्यटक पहुंचने से होटल कारोबारी से लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है, पर्यटक यहां बर्फ में इस्किंग का मजा भी ले रहे हैं जो कि आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते हैं..वहीँ इसी के साथ औली में काफी ठंड भी देखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी पर्यटक जमकर यहां पर बर्फ का आनंद उठा रहे हैं..