देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल, में विभिन्न क्षेत्रों के कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठेत जी की अध्यक्षता में दल की सदस्यता ग्रहण करी..जिसमें सेवानिवृत मेजर संतोष भंडारी जी, सूबेदार मेजर गोपाल दत्त, सूबेदार भरत सिंह मनराल, नायब सूबेदार कृपाल सिंह, नायब सूबेदार हरि सिंह पटवाल, कैप्टन टीकाराम जोशी, कैप्टन किशोर कुमार जोशी , सूबेदार भगत सिंह नेगी, सूबेदार मेजर भगत सिंह नकोटी, आकाश नौटियाल,श्रीमती मंजू रावत, मीनाक्षी सिंह, नीतू भंडारी, सुचिता उनियाल, एडवोकेट राजकुमार जैन तथा अनुपम जैन व्यक्ति दल की सदस्यता ग्रहण करी..

वहीँ मेजर संतोष भंडारी जी को प्रदेश महिला अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल के पद पर नियुक्त किया गया..मेजर संतोष भंडारी जी ने कहा कि यह आंदोलन से उपजा प्रदेश है, जिस उद्देश्य हेतु पृथक राज्य की मांग की गई थी आज 24 वर्ष बाद भी वह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया है..हम सबको मिलकर अपने क्षेत्रीय दल को सत्ता में लाना होगा जिससे कि उत्तराखंड राज्य की दशा एवं दिशा सुधारी जा सके..केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह जी ने कहा कि अब उत्तराखंड क्रांति दल में सैनिक प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, विभिन्न क्षेत्रों से लोग भरोसा जता रहे हैं..निश्चित तौर पर 2027 में उत्तराखंड क्रांति दल सत्ता में होगा..क्योंकि जनता का दोनों राष्ट्रीय दलों से मोह भंग हो चुका है..धर्म के नाम पर राजनीति अब आगे नहीं चलेगी..हमें अपने क्षेत्रीय दल को मजबूत करना होगा, जिससे कि उत्तराखंड राज्य का चौमुखी विकास किया जा सके..