आरोपों से घिरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की पार्टी से निष्कासित किये जाने की मांग

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने विरोधियों के निशाने पर हैं।  सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने हरीश रावत पर चुनाव में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगा दिया।  इससे आहत हरीश रावत ने कहा है कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस मुझे पार्टी से निष्कासित कर दे हरीश रावत ने कहा कि होलिका जल रही है, कांग्रेस हरीश रावत नाम की बुराई को भी उसमें जला दे।

दरअसल सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने कहा था कि हरीश रावत ने चुनाव में टिकट बेचे हैं। उनके मैनेजर कुछ लोगों के पैसे लौटा चुके हैं।  कुछ लोग पैसे लौटाने के लिए तकादा कर रहे हैं।  रणजीत रावत ने दावा किया था कि हरीश रावत के कारण ही कांग्रेस रामनगर,लालकुआं और सल्ट सीट हारी है।