देहरादून:
उत्तराखंड के ऊर्जा विभाग के अधीन यूजेवीएनएल, पिटकुल और यूपीसीएल में काम करने वाले उपनल कर्मचारी ने अपने नियमितीकरण और समान वेतन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है 25 सितंबर से 28 सितंबर तक तीनों विभागों में तैनात तीन हजार से ज्यादा उपनल कर्मचारीयों ने काली पट्टी बांधकर दिनभर काम किया जबकि 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को सभी उपनल कर्मचारी यूजेवीएनएल और यूपीसीएल में एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे कर्मचारियों की मांग है कि तीनों विभागों में ज्यादातर उपनल कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें काम करते हुए 11 साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया जा सका है जबकि कुछ विभाग उत्तराखंड में ऐसे भी हैं जहां उपनल कर्मचारी को नियमित कर दिया गया है जिसके लिए वह मांग करते हैं कि सरकार इस तरफ ध्यान दें और 11 साल से ज्यादा नियमित रूप से कम कर रहे उपनाम कर्मचारियों को विभाग में समायोजित करें, उपनल कर्मचारी के संगठन विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक का कहना है कि चार दिनों तक काली पट्टी बांधकर उपनल कर्मचारी ने अपना विरोध दर्ज कराया था और अब एक-एक दिन का प्रदेश के 3000 से ज्यादा कर्मचारी धरना प्रदर्शन करेंगे और अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो संगठन प्रदेश के यूजेवीएनएल, पिटकुल और यूपीसीएल कर्मचारी कार्य बहिष्कार करके हड़ताल करने को बाध्य होंगे,