देहरादून:
उत्तराखंड सरकार के डेयरी उत्पाद का ब्रांड आंचल की आईस क्रीम, दूध और सभी डेयरी उत्पादों को प्रदेश भर में प्रसिद्ध करने के लिए दुग्ध विकास विभाग लगातार अपनी कवायद में लगा हुआ है। इस बात को लेकर उत्तराखंड के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आंचल के ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए हम लगातार गंभीर हैं जिसके लिए हमने हाल ही में अभी एक टेंडर निकाला है जिसमें जो कंपनी बड़ी-बड़ी कंपनियों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करती हैं वो उत्तराखंड आकार आंचल की ब्रांडिंग कर उसे घर-घर तक पहुंचाए। साथ ही उन्होंने कहा कि आंचल की आईस क्रीम के लिए हमने इस साल 75 लाख रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा है जिसमें से हम अभी तक लगभग 40 से 41 लाख रुपए की आईस क्रीम बेची है।