ED द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री को लेकर चल रही जांच पर भाजपा अध्यक्ष का तंज, कहा हरक सिंह रावत का धन्यवाद

देहरादून :-उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत से ED ने कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क की पाखरो प्रकरण में पेड़ों के अवैध कटाई और अवैध निर्माण को लेकर लंबी पूछताछ की..पाखरो टाइगर सफारी घपले के मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत तीसरे नोटिस पर *प्रवर्तन निदेशालय* के सामने पेश हुए..वहीं ED की ये पूछताछ करीब 12 घंटे तक चली.. इसी मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ED एक जांच एजेंसी है मैं हरक सिंह रावत का धन्यवाद करता हूं कि वह इडी की पूछताछ में कॉर्पोरेट कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं ही जांच एजेंसी की मांग की गई थी उनकी मांग के आधार पर ही एजेंसी जांच कर रही है और उत्तराखंड के सभी निवासी चाहते हैं कि इस मामले की सच्चाई को सामने लाया जाए..