रामनगर:
कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की रेप के बाद की गई जगन ने हत्या का विरोध पूरे देश में चिकित्सा कर रहे हैं इस घटना के विरोध में शनिवार को रामनगर में भी आई एम ए और डेंटल एसोसिएशन द्वारा सभी ओपीडी सेवाएं बंद करते हुए घटना का विरोध कर सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई रामनगर आईएमके शाखा सचिव डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की रेप के बाद की गई हत्या से पूरे देश के चिकित्सकों में रोष व्याप्त है उन्होंने वहां की सरकार से इस मामले की जांच करने के साथ ही महिला चिकित्सक के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही उन्होंने चिकित्सा को एवं स्टाफ की सुरक्षा किए जाने की भी मांग की है उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह 6:00 बजे से रविवार की सुबह 6:00 तक ओपीडी सेवा को बंद रखा जाएगा केवल इमरजेंसी सेवा को इस हड़ताल से दूर रखा गया है उन्होंने कहा कि यदि मामले में मृतक महिला चिकित्सक को न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।