देहरादून:- केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के फैसले का उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है रविवार को शादाब शम्स ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात करके धन्यवाद किया है साथ उन्होंने देश के सभी वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच करने का भी अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ देश के सभी वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच करती है तो बोर्ड में कई भ्रष्टाचार बाहर आ सकते हैं…उन्होंने कहा कि वक्त की जमीनों पर कई सफेदपोश नेताओं के कब्जे हैं जिनमें विपक्ष के कई नेता शामिल है….उन्होंने कहा की उत्तराखंड वक्फ बोर्ड इस काबिल होना चाहता है कि देश की सीमा पर यदि कोई सैनिक शहीद होता है तो वक्फ अपनी जमीन का कुछ हिस्सा शहीद के परिवार को मुहैया कराएगा….इसीलिए यह जरूरी हो जाता है कि सभी वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच कराई जाए जिससे वक्त की जमीनों पर हुए अवैध कब्ज को छुड़ाया जाए…
यही नहीं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने अवैध रूप से चलाया जा रहे मदरसों को लेकर मदरसा संचालित करने वाले मौलानाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार के चलते लोगों ने वक्फ को दान देना तो बंद कर दिया लेकिन कई मौलाना मदरसों की आड़ में व्यक्तिगत दान ले रहे हैं जो एक बड़ा भ्रष्टाचार है इसीलिए उनका सरकार से निवेदन है कि सभी प्राइवेट मदरसों और उनकी जमीनों को वक्फ में रजिस्टर किया जाए….