देहरादून: यमुनोत्री में 26 तारीख को आए बाढ़ के कारण मंदिर की सुरक्षा दीवाल के साथ-साथ मंदिर के आसपास भी काफी नुकसान हुआ है साथ में जानकी पट्टी क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है यमुनोत्री के विधायक संजय चौहान ने कहा कि इस नुकसान को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में से मिलने वाले हैं और आपदा में क्षतिग्रस्त हुए दीवारों और सड़कों के निर्माण के लिए बात करेंगे ताकि उनका स्थाई हल निकाला जा सके। साथ उन्होंने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।