देहरादून: दुनिया का आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम हिंदूओं की आस्था का केंद्र केदारनाथ धाम एक बार फिर चर्चाओं में है..हालांकि इस बार मुद्दा राजनीतिक ज़्यादा है.. केदारनाथ धाम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच उत्तराखंड में जमकर राजनीति हो रही है.. कांग्रेस जहां एक तरफ हरिद्वार से केदारनाथ बचाओ यात्रा निकाल कर सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं बीजेपी, कांग्रेस की इस यात्रा को ढकोसला बता रही है..
कांग्रेस की यात्रा को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर आरोप लगाया उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग इतने बड़े हो गए हैं कि वह अब केदारनाथ धाम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे..उत्तराखंड में इस समय चार धाम यात्रा चल रही है साथ ही प्रदेश में कावड़ यात्रा चल रही है ऐसे में कांग्रेस यह यात्रा निकालकर उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने का काम कर रही है..