देहरादून: टिहरी जनपद के घनशाली विधानसभा क्षेत्र के बूढ़ाकेदार, तौली सहित कई गांवों में आपदा से लोगों का जन- जीवन अस्तव्यस्त गया है। आपदा के कारण बहुत से लोगों को विस्थापित कर शिविरों में रखा गया है कैबिनेट मंत्री और प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के लिए सरकार द्वारा लगातार काम कर रही है। प्रभावित लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। साथ उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित गांवों के लोगों को विस्थापित करने के लिए भी सर्वे किया जा रहा है और उचित जगह मिलने पर उन्हें विस्थापित भी किया जाएगा।